पूर्णिया, जून 17 -- रूपौली, एक संवाददाता। चाचा के हमले में गंभीर रूप से घायल भतीजे की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक युवक टीकापट्टी थानाक्षेत्र के गोरियर गोट गांव निवासी 18 वर्षीय छोटू कुमार था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर लाया गया। घटना को लेकर मृतक के पिता अमोद यादव ने पुत्र की हत्या का आरोप अपने भाई पीकेश यादव पर लगाया है। सूचना मिलते ही टीकापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के बाद मृतक का चाचा घर से फरार है। मृतक के पिता ने बताया कि पुराना जमीन विवाद का मामला है। उसका पुत्र रविवार की देर शाम खाना खाने के बाद घर की छत पर मोबाइल देख रहा था। इतने में ही आरोपी छत पर पहुंचकर पीछे से कुदाली से वार किया फिर दूसरा वार सामने से किया दिया। इस हमले से छोटू कुमार का जबड़ा कट गाया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।...