चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- मनोहरपुर, संवाददाता। प. सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के महुलडीहा में मामूली विवाद में भतीजे ने 65 वर्षीय चाचा की दाउली से जबड़ा रेतकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात की है। सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। वहीं, शाम को दबिश दे आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बीती रात प्रेमसुख हेम्ब्रम अपने चाचा दामोदर हेम्ब्रम के घर पर था और वहीं पर भोजन किया। इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। प्रेमसुख ने गुस्से में आकर वहां रखी दाउली उठा चाचा के जबड़े पर वार कर दिया। इससे दामोदर की मौके पर ही मौत हो गयी। दाउली को चाचा के घर के पीछे छिपा चला गया घर : घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमसुख ने दाउली को अपने चाचा...