बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रचियाही वार्ड संख्या- 8 के नया टोला रचियाही डोभरवा बांध के समीप अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या के मामले में कातिल बेरहम निकला। असल में बदमाशों ने उसके चेहरे पर चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। चेहरे पर चाकू से गोदने के करीब एक दर्जन निशान थे। इतने भी मन नहीं भरा तो उसका गला रेतने के बाद शव को फेंक दिया। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा गांव निवासी रामसेवक महतो का 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार था। कातिलों के द्वारा बेरहमी से हत्या करने की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शुक्रवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई राजा कुमार ने मटिहानी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई...