बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के सड़वलिया गांव में जमीन बंटवारे को लेकर कहासुनी के बाद किशोरी को चाचा ने थप्पड़ मार दिया। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने फंदे से लटकर जान दे दी। दुबौलिया पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर शव‌ को पीएम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के सड़वलिया गांव निवासनी इन्द्रवती के परिवार में बंटवारे की जमीन को लेकर सुबह कहासुनी हो रही थी। इसी बीच इन्द्रवती कि 14 वर्षीय बेटी पलक को उसके चाचा ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने से क्षुब्ध होकर पलक कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर लटक गई। परिजनों को जानकारी होने पर घटना कि सूचना दुबौलिया पुलिस पर दी। ‌घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...