उन्नाव, नवम्बर 19 -- सुमेरपुर। सुमेरपुर-बक्सर मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे तेज रफ्तार डम्पर ने पीछे से एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक युवक डंपर के पहियों के नीचे आ गया। कुचलने से मौके पर उसकी मौत हो गई। दूसरा सवार गंभीर घायल है। उसे पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक के चाचा का बुधवार को तिलक समारोह था। बिहार थानाक्षेत्र के सुमेरपुर बक्सर मार्ग पर सुमेरपुर स्थित हमारा पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक सवार 18 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र राकेश पाल निवासी कलानी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, उसका रिश्तेदार 25 वर्षीय दीपांशू पाल उर्फ गोलू पुत्र शिवकुमार निवासी कीरतपुर थाना बिहार गंभीर रूप से घायल है। टक्कर मारकर चालक डम्पर समेत भाग निकला। सूचना पा...