बलिया, दिसम्बर 4 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। दस साल के बालक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंकने का आरोपी मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। उसका उपचार कराया जा रहा है। फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव निवासी रामजी वर्मा का 10 वर्षीय बेटा यशवंत उर्फ शिवम 30 नवम्बर की शाम को घर के सामने पास में ही आयोजित एक कार्यक्रम में गया था। वहां से वह गायब हो गया। परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की गई। इसी बीच, सोमवार की सुबह बालक का शव गांव के ही प्रेमचंद्र वर्मा के घर के पीछे बोरे में मिला। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की थीं। बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि मंगलवार की रात को फेफना थाना क...