हरदोई, मई 20 -- हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के भदेउना कॉलोनी निवासी महिपाल ने थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया 17 मई 2025 को उसके भाई विजय कुमार नशे में उसके घर का दरवाजा पीट रहा था। जिस पर उसके 15 वर्षीय पुत्र सहवाग ने मना कर दिया। जिससे खफा होकर विजय ने उसके पुत्र सहवाग के कान के पास डंडा मारकर दिया था। जिससे उसके गंभीर चोट लगने से इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर गैर इरातन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...