बागपत, सितम्बर 10 -- खट्टा प्रहलादपुर में सड़क हादसे में जेल में बंद राजू खटटा के चाचा और एक अन्य परिजन की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राजू को नौ घंटे की पैरोल पर बाहर भेज दिया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वह वापस जेल चला गया। खट्टा प्रहलादपुर में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में 50 वर्षीय अशोक और 40 वर्षीय अमरपाल की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक अशोक का भतीजे राजू खटटा ने चाचा के निधन की खबर सुनकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल मांगा। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने नौ घंटे की पैरोल की मंजूरी दे दी। इसके बाद मंगलवार को राजू खटटा पुलिस सुरक्षा में गांव पहुंचा और परिजनों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। राजू के घर पहुंचते ही परिजनों की आंखें नम हो गईं। पूरे गांव में गमगीन माहौल रहा।

हिंदी ...