लखनऊ, मई 14 -- नगराम, संवाददाता। नगराम के कुबहरा में मजदूर की हत्या करने के बाद शव फेंका गया था। मजदूर की पत्नी ने गांव के ही छह लोगों पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में नामजद आरोपितों की भूमिका सामने नहीं आई। इस बीच मजदूर के भतीजे की भूमिका पर संदेह हुआ। पूछताछ में पता चला कि शराब पीते वक्त हुए विवाद में भतीजे ने ही गला घोंट कर चाचा की हत्या की थी। 55 लोगों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया आरोपित डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि पांच मई की सुबह कुबहरा स्थित एक कब्र के पास मजदूर महेश (35) का शव पड़ा मिला था। पत्नी सुनीता ने रामदीन, लवकुश, दीपू, विनीता, रेशमा और सुरेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। डीसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबा कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। संदेह के आधार पर ना...