सीवान, नवम्बर 17 -- गुठनी/आंदर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में शुक्रवार की रात भतीजे ने जमीन संबंधी विवाद में चाचा को गोलीमारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी शुभम तिवारी (30) वर्ष घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस लगातार थाना क्षेत्र में सघन जांच और छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने हत्या मामले के आरोपी शुभम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में थानाअध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी शुभान्ति देवी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। घटना का मुख्य कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, तीन कारतूस, मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस मामले की तहत तक जाकर यह पड़ताल कर रही है कि आखिर अन्य क्या वजह हो सकता है। दोनों परिवारों के बी...