मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- साहेबगंज, हिसं। गंडक दियारा के एक गांव में मंगलवार की शाम चाचा की किराना दुकान पर बैठी किशोरी से युवक ने छेड़खानी की। किशोरी के शोर मचाने पर युवक ने फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया। इसके बाद किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट की। वहीं, गल्ला से 1.10 लाख रुपये निकाल लिया। मामले को लेकर दुकानदार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें रविकिशन समेत एक दर्जन लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी दुकान पर बैठी थी, तभी आरोपित रविकिशन दुकान पर आ धमका। भतीजी को मोबाइल नंबर देने लगा। विरोध करने पर छेड़खानी की। इस बीच फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया। इसके बाद मारपीट की। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...