बदायूं, जून 8 -- चाचा की तेहरवीं में शामिल होने आए युवक ने परिवार में हुई मामूली कहासुनी के बाद गांव के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के भुसाया गांव का है। यहां का रहने वाला हुकुम सिंह 30 वर्ष पुत्र धर्मपाल फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी में शराब के पास दुकान पर मजदूरी करते थे और वह पत्नी के साथ वहीं किराए पर रहते थे। वह दो तीन दिन पहले अपने चाचा रघुनाथ की तेहरवीं में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ गांव आए थे। इस दौरान परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद हुकुम सिंह ने गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब हुकुम सिंह घर नहीं पहुचे तो परिव...