हापुड़, फरवरी 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दत्तैड़ी गेट के पास मृतक नविल की मौत के बाद मृतक के चाचा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी इसराकू ने बताया कि भतीजा नविल सैफी पुत्र सिराज सैफी बुधवार की रात को बाइक से सवार होकर वापस घर आ रहा था। गांव दत्तैड़ी गेट पर पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने नविल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने नविल को मृत घोषित कर दिया था। नविल की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीस...