ललितपुर, नवम्बर 19 -- गांव में दबंगों के आतंक से सीधे साधे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। एक ग्रामीण ने खेतीबाड़ी के लिए दूसरे की जमीन खरीदी तो उसके भतीजे ने घर में घुसकर गाली गलौज की और बंदूक लहराते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दे डाली। इस घटनाक्रम से ग्रामीण का परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई के लिए मांग उठाई है। ग्राम पंचायत कल्यानपुरा के मजरा कंचनपुरा निवासी दौला पुत्र रामदीन ने बताया कि उसके पुत्रों ने धर्मदास से 2024 में 0.27 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। इसकी जानकारी मिलते ही धर्मदास के भाई ने उनके पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया। बीती 13 नवंबर को विपक्षी और उसके दो अन्य साथी घर आए और बाहर बैठे कुत्ते को जोर से मारा। उसके भौंकने के आवाज सुनकर वह लोग गेट खोलकर बाहर निकले तो देखा कि विपक्षी और उसके साथी हाथ म...