गोरखपुर, अप्रैल 23 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सिधौली में एक ब्यक्ति से जमीन एग्रीमेंट कराकर उसके भतीजे की भी जमीन कब्जाने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध पर आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल नम्बर पर डीजी बीएसएफ की फोटो और वाइस रिकार्डिंग भेजकर जान से मारने की धमकी दी है, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। सिधौली निवासी पीड़ित अरविंद सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके चाचा विजयशंकर सिंह से गोरहडीह निवासी मनोज सिंह ने एक जमीन एग्रीमेंट कराया है, जिसमें उनका और उनके चाचा दोनों का हिस्सा है, लेकिन अब मनोज सिंह द्वारा उनका भी हिस्सा कब्जाया जा रहा है। जब इसका विरोध किया तो आरोपी मनोज सिंह ने गाली गलौज करते हुए मोबाइल पर डीजी बीएसएफ का फोटो भेजकर अपनी पहुंच ऊपर तक बताई और एक वाइस रिक...