गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेलीपार थाना क्षेत्र के जंगल अखलास कुंअर (ककराखोर) में चाचा की हत्या कर फरार भतीजे को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भतीजे पर उसकी चाची कौशल्या देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था। बेलीपार थाना क्षेत्र के ककराखोर निवासी बालकिशुन प्रसाद (45) का रविवार रात में अपनी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। इस दौरान बालकिशुन के भाई राम किशुन के पुत्र रितेश से भी उनकी कहासुनी हो गई। रविवार की रात में तो मामला किसी तरह से शांत हुआ, लेकिन उसी बात को लेकर सोमवार की दोपहर करीब एक बजे दिन में रितेश का गांव के बाहर बागीचे में एक बार फिर अपने चाचा बालकिशुन से उनकी कहासुनी होने लगी। इसी दौरान रितेश ने अपने पास रखे चाकू से चाचा पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची ...