वरीय संवाददाता, फरवरी 15 -- बिहार के भागलपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक ने पहले अपने चाचा की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया। फिर रास्ते में आए एक अन्य शख्स की भी हत्या कर दी। इसके बाद एक और युवक को पीटकर जख्मी कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात नाथनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव में शुक्रवार देर शाम को हुई। आरोपी मानसिक रूप से बीमार था। उसने अपने चाचा समेत दो लोगों की हत्या क्यों की, इसकी वजह पता नहीं चल पाई। ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी का नाम छोटू था। छोटू ने पहले अपने चाचा राजीव राय की गांव के बहियार में हत्या कर दी। युवक ने किस तरह आतंक मचाया, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके चाचा के गले से ऊपर के भाग का पता ही नहीं चला। आशंका जताई जा रही है कि छ...