पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- बैसा, एक संवाददाता।रौटा थाना क्षेत्र के दिंघौच गांव में बीते मंगलवार की शाम हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। नशे में डूबे एक युवक ने अपने ही सगे चाचा के तीन मासूम बच्चों पर इतना क्रूर हमला किया कि दो की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं एक बच्ची पूर्णिया में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। पीड़ित पिता महजूब आलम रोते हुए बताते हैं कि उन्हें क्या पता था कि भतीजा अरबाज को समझाना इतना भारी पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों से अरबाज नशे की हालत में घर लौटता था और गली में शोर मचाता था। लोग परिवार को भला-बुरा कहते थे जिससे घरवालों को शर्मिंदगी होती थी। इस वजह से वे उसे कई बार समझाते और डांटते भी थे। महजूब ने कहा कि हम उसे बेटे की तरह प्यार करते थे। गलत रास्ते पर जाने पर समझाते थे। पर लगता है उसके साथी उसे...