नई दिल्ली, फरवरी 25 -- केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के वेनजारामूडू गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 23 वर्षीय युवक ने तीन अलग-अलग स्थानों पर अपनी प्रेमिका और परिवार के चार लोगों की हथौड़े से मार-मारकर नृशंस हत्या कर दी। इन वारदातों को अंजाम देने के बाद वह पुलिस स्टेशन गया और अपना अपराध स्वीकार किया। उसने यह भी बताया कि उसने अपनी मां की भी हत्या की कोशिश की, लेकिन वह बच निकली। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में उसका छोटा भाई, दादी, चाचा, चाची और प्रेमिका शामिल हैं।प्रेमिका का कत्ल, डेड बॉडी कुर्सी पर बैठाई पुलिस ने बताया कि यह घटना केरल में हाल के वर्षों की सबसे वीभत्स हत्याओं में से एक है। आरोपी अफान ने अपनी प्रेमिका फरसाना की हत्या एक भारी हथौड़े से की, जिससे उसका सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फ...