गया, मई 8 -- भारत - पाकिस्तान के बीच भीषण तनाव को देखते हुए टिकारी में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकारी बेलहड़िया मोड़ पर एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। बाइक की डिक्की से लेकर कार की डिक्की तक जांच की गई। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। घंटों पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाया। मालूम हो कि पहलगाम हमला के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की गई है। ऑपरेशन सिंदूर लांच करन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इसी को लेकर पुलिस के साथ - साथ इंटीलिजेंस को अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के तमाम इंतजामों के साथ लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। लोगों में पाकिस्तान के प्रति दिखा गु...