लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता संस्कृति विभाग की ओर से रविवार को जू स्थित राज्य संग्रहालय में बच्चों के बीच खुशियों की पाठशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर रविवार को बच्चों ने चाक पर क्ले से पॉटरी में विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाना सिखाया गया, बच्चों ने जाक पर गुलदस्तें, दीपक, अगरबत्ती स्टैंड, प्लेट, शिवलिंग आदि बनाये। निदेशक डा. सृष्टि धवन की अध्यक्षता में राज्य संग्रहालय के कार्मिकों और प्रतिभागियों की ओर से एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. मीनाक्षी खेमका ने बताया कि लोक कला संग्रहालय और संस्कृति विभाग की ओर से पेपरमेशी से म्यूरल कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 50 बच्चों ने मिट्टी के खिलौने बनाने की कला सीखी।

हिंदी हिन्दुस्ता...