गढ़वा, दिसम्बर 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। थाना प्रांगण में रविवार को थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम की अध्यक्षता में स्थानीय कांडी बाजार के व्यावसायियों, जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मुख्य सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। बैठक में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि हर छोटी-बड़ी घटना पर रोक लगाने के लिए कांडी बाजार क्षेत्र, चौक-चौराहों और गलियों में हाईलोजन लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं। निर्णय लिया गया कि बाजार के जनप्रतिनिधि और व्यवसायियों के द्वारा आपस में चंदा कर बहुत जल्द हैलोजन लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा। उक्त अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए आमजनों की ...