हजारीबाग, जून 18 -- बरही, प्रतिनिधि। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता धनबाद जाने के क्रम में बरही चौक होते हुए गुजरे। इस दौरान न्यायाधीश का काफिला जीटी रोड चौपारण, बरही एवं बरकट्ठा बगोदर होते हुए धनबाद के लिए निकला। न्यायाधीश दीपांकर दत्ता के सड़क मार्ग से गुजरने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क है और पूरे रूट पर अलर्ट मोड पर तैनात रही। प्रशासन की ओर से उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पायलट और स्कॉर्ट वाहनों की तैनाती के साथ - साथ पूरे मार्ग पर पुलिस बल, ट्रैफिक नियंत्रण दल और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...