पलामू, फरवरी 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बसंत पंचमी पर सोमवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नरसापुर-बनारस महाकुंभ स्पेशल पलामू से गुजरी। स्पेशल ट्रेन के दोपहर डेढ़ बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार व यातायात निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी मातहतों के साथ व्यवस्था की देखरेख में जुटे रहे। महाकुंभ के प्रमुख अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर तीर्थयात्रियों के उमड़े सैलाब को देखते हुए बसंत पंचमी को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। हालांकि बसंत पंचमी पर मौनी अमावस्या की तरह आपाधापी नहीं देखी जा रही है। इसके बाद भी एहतियातन पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर महाकुंभ स्पेशल के पहुंचने के दो घंटा पूर्व स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में पूरा अमला सक्रिय रहा। तीर्थयात्रियों को सचेत कर...