बेगुसराय, मार्च 10 -- मटिहानी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चाक गंगा घाट में नहाने के क्रम में रविवार को डूबे तीन किशोरों में से एक किशोर सुधीर यादव के 11 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार का 30 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। दो किशोर सुधीर यादव के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार एवं सिकेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र दिलखुश का शव स्थानीय गोताखोर लालो साहनी के द्वारा रविवार को ही डूबने के दो घंटे के अंदर ही निकाल लिया गया था। तीनों किशोर छितरौर निवासी बालो यादव का पोता था। इसलिए रविवार को जो शव मिला उसका भी पोस्टमार्टम रविवार को नहीं करवाया गया। परिजनों ने बताया कि तीनों एक ही परिवार से थे। अगर तीसरा शव भी मिल जाता है तो एक साथ तीनों का पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार कर देंगे। जब दूसरे दिन सोमवार को भी तीसरे किशोर का पता नहीं चला तो बरा...