नई दिल्ली, जून 4 -- South Korea President: लंबे समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बाद दक्षिण कोरिया को उसका नया राष्ट्रपति मिल गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और मानवाधिकार वकील ली जे-म्योंग ने ऐतिहासिक जनसमर्थन के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। इस साल लगभग 80% मतदान हुए, जो कि पिछले 28 वर्षों में सबसे अधिक है। वहां के चुनाव आयोग के अनुसार, सभी वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ली जे-म्योंग को 49.42 प्रतिशत वोट मिले हैं और वह बुधवार को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। विपक्षी पीपल पावर पार्टी (PPP) के किम मून-सू ने 41.15 प्रतिशत वोट पाकर हार स्वीकार कर ली है। ली जे-म्योंग की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी। चुनाव से पहले किए गए ओपिनियन पोल और केबीएस के एग्जिट पोल में उन्हें 51.7 प्रतिशत समर्थन बताया गया था, जो कि उनके...