गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय के पीछे वाली गली में बुधवार देर शाम एक नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हाथ काट कर जख्मी कर दिया। दीपुवां मोहल्ला निवासी श्रीकांत राम की पुत्री 17 वर्षीया रूपा कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रूपा अपने घर से कुछ दूरी पर किराना दुकान से कोई सामान लेने के लिए गई हुई थी। सामान खरीद कर वापस अपने घर लौट रही थी। उसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से उसका हाथ काट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...