बिजनौर, मई 30 -- एक सप्ताह पूर्व चाकू के हमले से घायल हुए मोहल्ला नौमी निवासी अतीक (38 वर्ष) की मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। 22 मई को हुई घटना के संबंध में थाने में दी तहरीर में कस्बे के मोहल्ला नौमी निवासी अतीक पुत्र हनीफ ने कहा था कि वह पास के एक आम के बाग में बैठा हुआ था कि वहां पहुंचे मोहल्ले के ही शुऐब पुत्र नासिर ने हमला करते हुए चाकू से उसके पेट पर वार कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में उसके शरीर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना नगीना भेजा जहां से गंभीर अवस्था में उसको बिजनौर के बाद मेरठ ले जाया गया। पुलिस ने घटना का मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु करते हुए 26 मई को हमल...