मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव पोखर रोड में चाकू से हमला कर छात्र मो. दानिश से 10 हजार रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया गया। घटना 19 जून की शाम की है, लेकिन इस संबंध में पीड़ित ने मंगलवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है। इसमें मोहल्ले के कुछ युवकों को नामजद किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का सामने आया है। बताया गया कि दोनों में समझौता कराने की कोशिश की गई। बात नहीं बनने पर शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...