भभुआ, अगस्त 16 -- सदर अस्पताल में हुआ इलाज, थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग मारपीट की अन्य घटनाओं में तीन महिला सहित सात लोग हुए हैं घायल (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आपसी विवाद को लेकर जहां एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया, वहीं मारपीट की घटनाओं ने तीन महिला सहित सात लोग घायल हो गए। चाकू के हमले से भभुआ थाना क्षेत्र के कोशडिहरा गांव निवासी निरंजन सिंह के पुत्र मृदुल कुमार और मारपीट की घटनाओं में कुदरा थाना क्षेत्र के वैना के अजय प्रसाद, चंदन राम, रामरति देवी, भभुआ शहर के वार्ड 18 की आशा देवी, वार्ड 16 की हरशती देवी, कोशडिहरा के अर्जुन कुमार व मुकुर कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। बारे स्कूल के पास शनिवार को बदमाशों...