मथुरा, जुलाई 3 -- मथुरा। डैम्पियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में मंगलवार रात करीब सवा सात बजे टहलने के दौरान कहासुनी होने पर दो भाईयों को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पीड़ित ने तहरीर दी। कोतवाली पुलिस दो नामजद व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस आदि की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। बताते चलें कि शनिवार रात करीब सवा सात बजे कठौती कुआं निवासी मनीष अपने भाई सनी के साथ भगत सिंह पार्क में टहल रहा था। आरोप है कि इस दौरान पार्क में तीन-चार युवकों द्वारा एक युवक के साथ की जा रही गाली गलौज और मारपीट को विरोध करने किया तो युवकों ने दोनों भाईयों पर डंडा, चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार को भर्ती कराया गया। मनीष के हाथ और सिर में चाकू के घाव हो गये हैं तो सनी के भी कंधे व सिर म...