गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- बुधवार की शाम हुसैनगंज कला गांव में हुए हमले का मामला जगदीशपुर। संवाददाता बीते बुधवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगंज कला गांव में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान गुलाल लगाने के विवाद में एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर किए गए चाकू व लोहे की रॉड से हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गांव निवासी लक्ष्मण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की देर शाम वह अपने दरवाजे पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहा था। घर के बाहर उसके पिता रामसुधरे व चाचा समर बहादुर, विपिन बैठे थे। तभी हाथ में कुल्हाड़ी, चाकू, लोहे की रॉड व लाठी डंडे लेकर पहुंचे उनके विपक्षियों ने हमला बोल दिया। जिसमें उनके पिता को काफी चोटें आई। चाकू ...