गोरखपुर, मई 3 -- चिलुआताल। क्षेत्र के ग्राम सभा बलुआ में मामूली विवाद को लेकर पट्टीदार ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर मनबढ़ जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बलुआ निवासी धर्मेद्र सिंह सिंह ने पुलिस बताया गया कि 30 अप्रैल की दोपहर 12 बजे अपनी जमीन पर टंकी रखवा रहा था, तभी मेरे पट्टीदार रामप्रीत सिंह आए और चाकू से वारकर घायल कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...