नई दिल्ली, जनवरी 5 -- बांग्लादेश के शरियतपुर जिले में हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। 50 वर्षीय दास दामुद्या उपजिला के केउरभंगा बाजार में फार्मेसी और मोबाइल बैंकिंग एजेंट का काम करते थे। 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया। उन्हें कई बार चाकू घोंपे, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। इसके बाद हमलावरों ने उनके सिर और चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जान बचाने के लिए खोकन पास के तालाब में कूद गए, जहां से स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें- सोहाग, रब्बी और पलाश;बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल खोकन चंद्र दास को पहले शरियतपुर सदर अस्पताल ले जा...