गौरीगंज, अगस्त 8 -- जामो,संवाददाता । दो दिन पूर्व शराब पीने के दौरान हुए विवाद से नाराज युवक ने शुक्रवार की सुबह अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना से जुड़े साक्ष्य संकलन में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे पंचम मजरे पूरे चितई निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार लोध पुत्र जगमोहन शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे पूरे चितई चौराहे पर चाय पीने गया था। चाय पीने के बाद वह घर लौट रहा था। तभी रास्ते में शकील मास्टर के घर के सामने मौजूद पूरे चितई निवासी रामबहादुर पासी मछली काटने के चाकू से राजेश पर हमला बोल दिया। पीठ पर बांई तरफ कंधे से नीचे दो स्थानों पर चाकू लगने से राजेश लहू...