फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने चाकू मारकर युवक की हत्या के मामले में फरार चलरहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपीको अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूर्या विहार निवासी महिला की शिकायत पर थाना पल्ला ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका पति किशन 31 मई की रात घर से बाहर घूमने के लिए गया था। जब उसका पति घर नहीं लौटा तो वह उसे ढूंढते हुए ओम शांति चौक के पास पहुंची तो उसने देखा किसी ने उसके पति किशन की हत्या कर गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करलिया था। इस मामले में पुलिस ने सूर्या विहार निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी नाजिम और कमल को एक जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ब...