समस्तीपुर, जुलाई 10 -- रोसड़ा। शहर के स्टेशन चौक के समीप बाइक सवार आरोपियों के द्वारा एक युवक पर चाकू से वार कर नकद रुपये छीन लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ला वार्ड नं 24 निवासी हरिदेव शर्मा के पुत्र सुमन कुमार ने थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें लक्ष्मीपुर मोहल्ला वार्ड नं 23 निवासी विकास कुमार उर्फ मुसा को नामजद किया है। आवेदन में कहा है कि बीते सोमवार की शाम वह तगादा कर वापस घर लौट रहा था, तभी स्टेशन चौक के समीप उक्त आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया। वह जब तक कुछ समझ पाता तब तक दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और विकास ने उसकी जेब से छह हजार रुपया निकाल लिया। पीड़ित ने कहा है कि उसने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से उसके छाती पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रू...