बहराइच, जुलाई 10 -- बहराइच/पयागपुर संवाददाता। सनकी युवक ने सब्जी काट रही महिला के हाथ से चाकू छीनकर अपना गला रेत लिया। बोला, मेरे ऊपर जिन्न है। प्रसाद चढ़ाओ। परिजन उसे जबरदस्ती मेडिकल कॉलेज लाए जहां युवक हंगामा करने लगा और बोला प्रसाद चढ़ाने पर ही ठीक होऊंगा। डॉक्टरों ने मुश्किल से टांका लगाकर उसका इलाज शुरू किया। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। घटना गुरुवार दोपहर की है। पयागपुर थाने के फरदा त्रिकोलिया के मजरे नब्बन परसौली निवासी विशाल (25) गुरुवार दोपहर में लगभग 11 बजे पड़ोस में घर के बाहर सब्जी काट रही महिला के हाथ से चाकू छीनकर भागा। चाकू लेकर वह ताल में कूद गया और तैर कर दूसरी ओर निकल गया। वहां उसने खुद के गले को चाकू से पीछे से रेंतने लगा। हालांकि जब वह चाकू छीन कर भागा तो पीछे परिजन भी दौड़े। इस बीच वह गरदन पर चाकू चला चुक...