जामताड़ा, जुलाई 31 -- चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामलें में दो आरोपियों को पांच साल का सजा जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण के न्यायालय द्वारा बुधवार को मिहिजाम थाना कांड संख्या- 14/25 में अंतिम सुनवाई की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशियारा निवासी मिलन मंडल तथा तापस मंडल को अलग-अलग धाराओं में कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई है। विगत 08 फरवरी 2025 को मिहिजाम थाना क्षेत्रन्तर्गत कुशियारा गांव में तालाब से मछली पकड़ने एवं पैसे के लेनदेन में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में मिलन मंडल तथा तापस मंडल ने जान मारने की नियत से देवीलाल मरांडी पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया था। जिसमें देवीलाल मरांडी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। वहीं घायल की पत...