अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली में भाजपा नेता के दबाव में मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि चाकू से घायल कर अपहरण के प्रयास में पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं कराया। उसे व दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। उसे और उसके भाई को थाने में 24 घंटे तक बंद भी रखा गया। अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला फत्तूपट्टी निवासी मुकेश कुमार मौर्य पुत्र शिवराज मौर्य और भाजपा नेता सुरेश कन्नौजिया पुत्र राम आधार निवासी मसेना थाना आलापुर का बीते नौ नवंबर को आदर्श जनता चौराहे पर विवाद हो गया था। आरोप है कि सुरेश कन्नौजिया ने मुकेश की पिटाई कर दी थी और चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल मुकेश कोतवाली टांडा पहुंचे, लेकिन भाजपा नेता के दबाव में पुलिस ने मु...