बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। देवा थाना के पींड गांव में शुक्रवार की शाम एक वृद्ध की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। बकरी चराने खेत की ओर गया वृद्ध देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। इसी दौरान उसके बेटे ने गांव के पास ही खारजा के पास खेत में खून से लथपथ पिता का शव देखा। सूचना पाकर पूरा गांव मौके पर एकत्र हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गर्दन पर धारदार हथियार के साफ निशान दिख रहे थे। पुलिस की सूचना पर मुख्यालय से फॉरेसिक के साथ डाग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और जांच पड़ताल की। मगर कोई सुराग नहीं मिल सका। पिता की तलाश में निकला था पुत्र : देवा थाना के पींड़ गांव के अब्दुल अजीज (62) पुत्र स्व. अब्दुल वाहिद के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। शुक्रवार की दोपहर अब्दुल अजीज घर की बकरियों को लेकर चराने गांव के बाहर ग...