मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- गायघाट,एक संवाददाता। गायघाट चौक के पास बीते रविवार को चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी गायघाट एवं आसपास के गांव के बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शक के आधार पर सभी को हिरासत में लिया गया है, जिससे थाने पर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है, फिलहाल आवेदन नहीं मिला है, वैसे सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। राजदीप उर्फ मुन्ना के मामा धीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि मुन्ना मूल रूप से पीयर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा गांव का निवासी था। पिता सुरेंद्र साह की मौत हो जाने के बाद करीब दस वर्षों से गायघाट स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। उसकी मां ब...