अलीगढ़, मई 6 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र में रविवार रात को चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। कमिश्नरी गेट के पास लहूलुहान हालत में उसका शव पड़ा मिला, जिससे सनसनी फैल गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया। जिले के सभी थानों के अलावा आसपास के जिलों में भी युवक की तस्वीरें भेजी गई हैं। रविवार की रात करीब 11 बजे अनूपशहर रोड स्थित कमिश्नरी के पास फुटपाथ पर एक युवक पड़ा हुआ था। शुरुआत में उसे शराबी समझकर लोग निकलते गए। लेकिन, काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। कहा कि फुटपाथ पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक खून से लथपथ था। पुलिस उसे दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सीने में चाकू या किसी धारदार हथि...