नई दिल्ली, फरवरी 17 -- कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला स्थित जोहरीपुर पुलिया के पास सोमवार को एक 27 वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 9.08 बजे पुलिस को एक महिला पर हमले की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत नाला रोड, जोहरीपुर पुलिया के पास स्थित मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को सड़क पर खून बिखरा पड़ा मिला। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि गंभीर रूप से घायल हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया है। आगे की जांच में पता चला कि हादसे के तत्काल बाद महिला को जेप...