नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कंझावला इलाके में तीन नाबालिगों ने कंधा टकराने के विवाद में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय किशोर का परिवार कराला गांव में रहता था और स्थानीय निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। गुरुवार को चचेरे भाई के साथ गांव में घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान तीन नाबालिगों से कंधा टकराने पर विवाद हो गया। तीनों किशोरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। डीसीपी रोहिणी राजीव रंजन ने बताया कि किशोर ने अत्यधिक रक्त...