बिहारशरीफ, जून 2 -- चाकू से गोदकर किशोर की हत्या, मौसेरा भाई जख्मी प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम देने की हो रही चर्चा अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनु बिगहा गांव की घटना गिरियक थाना क्षेत्र के तरोखर गांव का रहने वाला था किशोर तीन दिन पहले ही अपने मौसा के घर आया था चुलिहारी गांव पुलिस व परिजन बता रहें पुराना विवाद, एक आरोपित धराया फोटो: अस्थावां हत्या-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सोमवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनु बिगहा गांव के पास रविवार की रात बदमाशों ने दो किशोरों को चाकुओं से गोद दिया। इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह एक की मौत हो गयी। उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी है। चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, परिजन व पुलिस इसे पुराना विवाद बता रहे ...