गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- कठवामोड़ (गाजीपुर)। नोनहरा थाना क्षेत्र के सकरताली पेट्रोलपंप के पास ढाबे पर रविवार की रात दोस्तों के साथ खड़े होकर बात कर रहे 17 वर्षीय रोहित यादव को बाइक सवार कुछ लोगों ने पकड़ लिया। अपने साथ ले गए और चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। शव को चौरई स्थित प्राइमरी स्कूल के पास खेत में फेंक दिया। दोस्तों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी तलाश के बाद देर रात को शव बरामद किया। परिजनों को सूचना देकर शव को सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पिता की तहरीर पर एक नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र फतेहपुर अटवा निवासी सुभाष यादव का पुत्र 17 वर्षीय रोहित यादव रविवार की रात को दोस्त उगम यादव पुत्र अंगद यादव निवासी जल्लापुर, ओम सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासी महु...