हिन्दुस्तान, अगस्त 18 -- गाजियाबाद के लोनी इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले पति ने चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। वह दो माह पूर्व ही सिरसा जेल से जमानत पर घर आया था। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की अंकुर एनक्लेव कॉलोनी में सोमवार देर शाम पति ने पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पति दो माह पूर्व ही सिरसा हरियाणा जेल से जमानत पर आया था। पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। अंकुर एंक्लेव निवासी सुमित गुप्ता का राम पार्क एक्सटेंशन निवासी 26 साल की कविता गुप्ता के साथ करीब ढाई वर्ष पहले विवाह हुआ था। सुमित ऑटो चलाता था। वह पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक करने लगा था। कई बार दंपति‌...