मोतिहारी, अगस्त 19 -- हरसिद्धि। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा पंचायत के वार्ड नंबर एक पैठान पट्टी गांव में रविवार की सुबह दामाद द्वारा किए गए चाकूबाजी में घायल सास की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मृतका उक्त गांव निवासी बुधन साह की पत्नी रमनी देवी (45) थी। मौत की सूचना पर पहुंची हरसिद्धि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दामाद ने चाकूबाजी में अपनी सास, साली और पत्नी को चाकू मार दिया था। वहीं उसकी साली और पत्नी खतरे से बाहर हैं। घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि भोपतपुर थाना क्षेत्र के बंझिया गांव निवासी हमलावर राजाराम साह 32 वर्ष को ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही पड़कर एक पेड़ से बांध दिया था। इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राज...