आगरा, जनवरी 25 -- आगरा जिले के जवाहरपुल (एत्मादुद्दौला) शुक्रवार की रात बोरे में मिला शव 25 वर्षीय मिंकी शर्मा का था। बोरे में सिर्फ धड़ था। सिर नहीं था। पुलिस ने इस सनसनेखेज हत्याकांड का महज 12 घंटे में खुलासा किया। शादी से इनकार पर युवती की हत्या हुई थी। मैनेजर ने ऑफिस में हत्या के बाद सिर धड़ से अलग किया था। धड़ को जवाहरपुल और सिर को झरना नाला में फेंका था। पुलिस सिर की तलाश कर रही है। पार्वती विहार कालोनी, गली नंबर चार टेढ़ी बगिया (ट्रांसयमुना) निवासी मिंकी शर्मा संजय प्लेस में मारुति प्लाजा स्थित दिविशा टेक्नोलॉजी के ऑफिस में एचआर थीं। 23 जनवरी की दोपहर वह अपने स्कूटी से ऑफिस जाने की बोलकर घर से निकली थीं। शाम छह बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने फोन मिलाया। फोन बंद था। यह देख परिजन परेशान हुए। तलाश शुरू की। ऑफिस पहुंचे। ऑफिस बंद था...